देहाती मजदूर सभा ने फ़ूड सप्लाई विभाग घेरा

0
1432

 

जंडियाला गुरु 9 अक्तूबर (कुलजीत सिंह ):आज देहाती मजदुर सभा के सैंकड़ों वर्करों द्वारा आज जंडियाला में फ़ूड सप्लाई विभाग का कार्यालय घेरा गया ।इस मौके पर औरतों द्वारा थाली और चमच बजा कर प्रदर्शन किया गया ।इस मौके पर देहाती मजदुर सभा के राज्य प्रधान निर्मल सिंह छज्जलवड्डी ,ने कहा कि नीले कार्ड होल्डरों को दी जाने वाली गेहूं कई माह से गुदामो में पड़ी हुई है ।पर विभाग इसके प्रति कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा ।ए एफ एस ओ द्वारा भी कोई करवाई नहीं की गई ।गेहूं बाँटने के लिये इंस्पेक्टरों द्वारा पर्ची काटी जाती है ।उन्होंने ने कहा यदि कुछ दिनों के भीतर यह मामला हल नहीं हुआ तो वह संग्रश के लिए मजबूर होंगे ।इस मौके पर बख्शीश सिंह तलावां ,जतिंदर सिंह लाखन देवीदासपुरा,जस्विन्देर सिंह बिल्ला ,सरबजीत सिंह धारड़,लखविंदर कौर,जसबीर कौर ,गुरमीत कौर ,लखविंदर कौर,प्रकाश कौर,प्रताप सिंह ,बीबी राणो,वससन सिंह,गुरमेल सिंह,हरजिंदर सिंह,नत्था सिंह व अन्य हाजिर थे