पटवारी के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज

0
1323

ग्वालियर २६ अगस्त [सी एन आई ]चीनोर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हल्का नम्बर 25 के पटवारी के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर जालसाजी का मुकदमा चीनोर पुलिस ने कर लिया है । थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि फरियादी संदीप भार्गव पुत्र आत्माराम 42 वर्ष निवासी चीनोर ने न्यायालय में हल्का नम्बर 25 के पटवारी हरस्वरूप के खिलाफ पटवारी की फर्जी मार्कशीटों को लेकर परिपाद दायर किया था न्यायालय ने परिपाद को संज्ञान में लेकर आरोपी पटवारी के खिलाफ पुलिस को जालसाजी का मुकदमा दर्ज करे के आदेश प्रदान किये, जिस पर पुलिस ने आरोपी पटवारी हरस्वरूप के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471,120 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है ।fraud