पिता ने किया बेटियों से दुष्कृत्य

0
1543

अशोकनगर। कोतवाली थाना अंतर्गत एक पिता ने अपनी दो नाबालिक बेटियों के साथ अश्लील कृत्य किया इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता के विरूद धारा 376 के तहत मामला कायम कर लिया है। शंकरपुर मगरदा निवासी आरोपी बब्लू पुत्र चिरोजीलाल रजक ने 21अपै्रल को अपनी 17 एवं 14 वर्ष की दो नाबालिक बेटियों के साथ घर पर दुष्कृत्य किया घटना की जानकारी जब बेटियों ने मॉ को बताई तो आरोपी ने अपनी पत्नी को भी पीटा घटना की जानकारी मॉ और बेटियों ने पुलिस थाने पहुंच कर बताई जिस पर पुलिस ने आरोपी पिता के विरूद अपराध क्रमांक 229/15 में धारा 376, 323, आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।