फांसी लगाकर किसान ने की आत्महत्या

0
1455

फांसी लगाकर किसान ने की आत्महत्या
अशोकनगर। ग्राम बीलाखेड़ी में फसल में हुए नुकसान से आहत होकर किसान ने घर के सामने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। किसान कलेक्टर सिंह पुत्र कमल सिंह यादव उम्र 30 वर्ष ने अपने खेत में उड़द की फसल बोई हुई थी जिसकी पैदावार न होने के कारण किसान काफी दिनों से चिंतित था। मंगलवार की सुबह उसने मौत को गले लगा लिया। मृतक किसान के भाई बीर सिंह यादव ने बताया कि उसके भाई की 7 बीघा जमीन वन विभाग के कब्जे में है। उसने मात्र 4 बीघा जमीन पर उड़द की फसल बोई थी। लेकिन फसल में किसी प्रकार की पैदावार न होने के कारण वह काफी दिनों से परेशानी से जूझ रहा था। इसी के चलते उसने सुबह 9 बजे घर के सामने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी लगने पर बहादुरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नीम के पेड़ पर रस्सी से झूलते शव को उतरवाकर पंचनामा बनाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।