फाटक का तार टूटा

0
1629

३० जून  २०१५
मोदीनगर :- (नीरज गुप्ता ) आज दोपहर लगभग 2 बजे हापुड रोड फाटक पर मालगाडी आने के कारण फाटक बन्द था जब मालगाडी फाटक से निकल गयी जैसे ही रेलवे कर्मचारी ने फाटक खोला दोनो तरफ खडे हुऐ वाहन निकलने लगे तभी अचानक फाटक का तार टूट गया एक बडी दुर्घटना होने ही वाली थी फाटक लोगो के ऊपर गिरने ही वाला था तभी रेलवे कर्मचारी राजेश कुमार ने बहुत फुर्ती एव समझदारी दिखाते हुए फाटक के खम्बो मे लोहे का पाइप लगाकर फाटक को गिरने से रोका वरना इस हादसे मे ना जाने कितने लोगो को भयंकर चोटे आती और जान भी जा सकती थी रेलवे कर्मचारी राजेश कुमार की वजह से एक हादसा होने से बच गया।

 

fatak   fatak 1