बिना कर्ज लिए एस बी आई ने बना डाला दोषी किसान के होश उड़े गिरवीं हो गई बैंक में जमींन।

0
1485

 

ग्वालियर 23 जुलाई (द्वारका हक्वानी) श्योपुर जलालपुरा गांव निवासी गिर्राज पुत्र पहलवान मीणा की जमींन को एसबीआई स्टेषन रोड़ श्योपुर में बंधक रखे होने की जानकारी मिलते ही खसरा खतौनी की नकल निकाल रहे किसान के होष उड़ गये, उक्त किसान की जमींन पर 6 लाख 12 हजार का केसीसी लोन लिया गया है। उसका कहना है कि उसने कोई कर्ज नहीं लिया। इसके अलावा मायापुर की रमेषी पत्नी सगुन आदिवासी पर 2 लाख 38 हजार लोन उसकी जमींन पर उसकी बिना जानकारी के लिया गया है। अन्य कई किसानों की जमींन पर भी बैंक से फर्जी तरीके से लोन लिया गया है, किसान परेशान हैं।