भारत सरकार का सोलर उर्जा पावर स्कीम रेल कर्मचारियों व् लोगो के हित में,फरीदकोट रेलवे- स्टेशन की बिल्डिंग होगी अब सोलर पावर के अंतर्गत

0
1209
फरीदकोट (राकेश )प्रधान मंत्री की भारत में  सोर  ऊर्जा को बढ़ावा देने के कार्य प्रगति नजर आने लगी है | भारत सरकार द्वारा चलाई गई सोर ऊर्जा पावर स्कीम के अंतर्गत रेलवे विभाग ने माडल रेलवे स्टेशनों को सोर ऊर्जा प्लांट लगाकर देने का निर्णय लिया हे  जो लोगो व् विभाग के लिए हितकारी सिद्ध होगा  इस निर्णय से जहा रेलवे स्टेशन की बिल्डिंगो में सारा कार्य सोलर उर्जा द्वारा होगा वही प्लेट फार्म पर लगी सभी सुविधाये भी सोलर उर्जा पर ही चलेगी।अब रात के समय भी प्लेटफॉर्मों पर अँधेरे की शिकायत नही होगी |  भारत सरकार ने फरीदकोट के रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को भी सोलर उर्जा से स्योजित करने का फैंसला लिया है  क्योकि फरीदकोट का रेलवे स्टेशन भी एक माडल रेलवे स्टेशन की सूची में है युद्ध स्तर पर शुरू इस कार्य को रेल विभाग एक सप्ताह में  पूरा कर सभी  कार्य इसके द्वारा  करना शुरू कर देगा इसके लिए रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग पर सोल उर्जा पैनल व् बेटरिया लगा दी गई है। फरीदकोट के स्टेशन मास्टर एस बी शर्मा ने बताया कि फरीदकोट का रेलवे स्टेशन माडल स्टेशन के अंतर्गत आने से यहा सोलर उर्जा का कार्य शुरू हो गया है जिसकी बेटरिया व् चार पेनल बिल्डिंग की
 छत पर लगा दिये गये है जल्द ही सारा कार्य सपूर्ण कर दिया जाएगा इससे पूरी बिल्डिंग में बिजली न आने की स्थिति में सोलर उर्जा द्वारा रेलवे स्टेशन बिल्डिंग में 96 घंटे तक बिजली चलाई जा सकती है इस प्रकार रेलवे स्टेशन का सपूर्ण कार्य सोलर उर्जा से होना शुरू होगा वही ये सुविधा यात्रियों के लिए भी लाभ-दायक सिद्ध होगी।