मुझे पार्टी ने हार की सजा नहीं दी

0
1589

पटना 1दिसंबर (सोरब) मैंने स्वयं पार्टी नेतृत्व से विधायक दल के नेता के लिए अनुरोध किया था। मुझे पार्टी के हार की सजा नहीं दी गयी है। ये बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से विधायक नंद कि।शोर यादव ने विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता पद पर डा. प्रेम कुमार की ताजपोशी के बाद अपने बयान में कही। विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को सूबे की जनता ने विपक्ष की भूमिका निभाने का जनादेश दिया है। इसलिए उनकी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी