मुनि श्री पुलक सागर का दीक्षा दिवस हर्षोल्लास से मनाया

0
1404

ग्वालियर।१३ दिसंबर [सीएनआईब्यूरो ] भारत गौरव राष्ट्रसंत मुनि श्री पुलक सागर महाराज का 21वां दीक्षा दिवस पुलक चेतना मंच एवं जैन महिला जागृति मंच शाखा लष्कर द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें प्रेम कुमार जैन ने संगीत में भजनों की प्रस्तुति दी। जिसमें महिलाओं और पुरूषों ने नृत्य किया तथा मंत्रोचार के साथ भगवान के चरणों में अर्ध्य समर्पित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजकुमार जैन ने मुनि श्री के जीवन पर विचार व्यक्त किये। मुनि श्री के दीक्षा दिवस में शामिल होने के लिये ग्वालियर से मुनि श्री के भक्त राजस्थान के किषनगढ़ गये, इनमें चक्रेष जैन, विजय जैन, उमेष जैन, राजेष जैन, नरेन्द्र जैन, लाला जैन, जयकुमार जैन, धर्मेन्द्र जैन आदि शामिल हैं। विधान में सौरभ जैन, अजय, प्रषांत ंिसघई, सागर, हरीष, अनिल जैन, सुनील, विनय, मनोज जैन महिला जागृति मंच की अध्यक्ष अनुपमा जैन, सचिव मनीषी जैन, वीणा बीनू, संगीता, मधु जैन आदि शामिल हुये।pulak sagar ji