रामनिवास सिंघल पुर्व जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी ने जिलाधिकारी से मांग

0
1346

३० जून  २०१५

मोदीनगर :- (नीरज गुप्ता) रामनिवास सिंघल पुर्व जिला मंत्री (लघु उद्योग प्रकोष्ट) भारतीय जनता पार्टी ने जिलाधिकारी से मांग किय है कि मोदीनगर मे नाली, नाले तथा वस्तियो मे कुडे के ढेर तथा जगह जगह गन्दगी का प्रकोप है। जिसके कारण बीमारियों का फैलने का डर है। इसके लिये कर्मचारियों को उचित आदेश देकर इसका समाधान करे।
श्री रामनिवास सिंघल ने कहा कि शहर मे सफाई के कार्य की ओर पूर्ण रूप से कर्मचारियो व अधिकारियों की ओर से ध्यान न दिये जाने के कारण नगर मे सफाई व्यवस्था काफी खराब हो चुकी है एवं गन्दगी का प्रकोप बढता जा रहा है। वस्तुतः मोदीनगर में भी व्यवस्था काफी निराशाजनक स्थिति मे पहुचं चुकी है।
इस सन्दर्भ मे उपजिलाधिकारी मोदीनगर एवं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को भी पत्र से सूचित किया जा चुका है परन्तु इसके बावजूद भी उनके द्वारा कोई ध्यान नही दिया है।
मोदीनगर में सफाई ‘व्यवस्था दुरूस्त बनाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियां व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से आदेश दिया जाये ताकि शहर मे गन्दगी अधिक न फैल सके तथा किसी प्रकार के बीमारियों से आम जनता ग्रसित न हो सके।

475