राष्ट्रीय धर्म ने आजादी दिवस पर शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव को पुष्यमाला पहना कर नमन करते देशभक्ति के गीत गाये

0
1509

लुधियाना 15 अगस्त (सी एन आई) राष्ट्रीय धर्म मिशन के सभी कार्यकर्ताओ में आज 15 अगस्त के आजादी दिबस के अवसर पर सभी के चेहरों पर भारी मुस्कान थी क्यों की आज के दिन देश को आजादी मिली थी इस अवसर पर राष्ट्रीय धर्म मिशन लुधियाना ने जगरांव पुल पर नगर निगम लुधियाना के मेयर हरचरण सिंह गोलवड़िया का पहुचने पर उन का स्वागत किया, राष्ट्रीय धर्म ने शहीदे आजम भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव को पुष्यमाला पहना कर नमन करते सैंकड़ो कार्यकर्ताओ ने हाथो में तिरंगे झण्डे लेकर देशभक्ति के गीत गाते जागरव पुल से तालाब बाज़ार तक एकता का परिचय देते मर्यादा में रहते हुए पैदल मार्च किया, इस पैदल मार्च के दौरान रास्ते में पड़ते अनेको मार्किट एशोसिएशन के प्रतिनिधियो की और से फूलो की बरखा के साथ भारी स्वागत किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद जैन महासचिव कुवररंजन ने पैदलमार्च के दौरान आपने संदेश में सभी देशवासियो को एकता बनाये रखते हुए आपसी भाईचारा बनाये रखने पर जोर दिया पैदलमार्च के समापन पर तालाब मन्दिर रोड न्यू गुड मण्डी शॉपकीपर एशोसिएशन की और से इस आजादी दिवस पर रखे गए समारोह में वहा पहुंचे राष्ट्रीय धर्म मिशन के प्रधान विनोद जैन व् महासचिव कुँवर रंजन की अध्यक्षता में हाथो में तिरंगा लिए सैंकड़ो देश भक्त कार्यकर्ताओ का शॉपकीपर एशोसिएशन की और से भारी स्वागत किया गया समारोह की शुरआत विनोद जैन ने आपने साथियो के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय गीत के साथ की, समारोह में विनोद जैन ने वहा उपस्थित श्रोताओ को सम्बोधित करते हुए आपने सन्देश में कहा की आज देश के नागरिक में वो पहले वाली खुशी नहीं रह गई अगर कोई अपनी आवाज सरकार तक पहुचानी चाहता है तो उस की कही सुनवाई नहीं हो रही जिस से मजबूर हो कर फरियादी को धरना व् प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ता है जिसे सरकार के आफिसर पुलिस के बल से दबाने का प्रयत्न करते है अब देश का हर नागरिक व् नौजवान जाग गया है वो इस तरह की धक्केशाही कभी बर्दास्त नहीं करेगा महासचिव कुवर रंजन ने कहा की इन सरकारों ने आज हर परिवार को इस महगाई के दौर में रोजी रोटी के चककर में इतना उलझा दिया है की किसी के पास वक्त ही नहीं बच पाता की वो देश की समस्याओ पर ध्यान दे सके और ये देश के नेतागण उन की इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए दिन व् दिन टेक्सो का बोझ जनता पर लाद रहे है अब हमे कुछ वक्त देश के लिए निकालना होगा जिस से आने वाले दिनों में हमारे बच्चे देश का भविस्य उज्वल बनाते हुए दुनिया में देश का नाम रोशन कर सके मार्कीट एशोसिएशन के प्रधान रमेश जैन व् महासचिव दीपक सचदेवा ने संयुक्त सन्देश में राष्ट्रीय धर्म मिशन को विस्वाश दिलवाया की मार्कीट एशोसिएशन के सभी सदस्य देश सेवा के लिए राष्ट्रीय धर्म के साथ रहेंगे इस अवसर पर राष्ट्रीय धर्म महिला विंग की प्रतिनिधि व् तेज तर्रार समाज सेविका तारा रानी ने सभी देश वासियो को इस आजादी दिवस पर बधाई सन्देश देते हुए सभी महिलाओ को देश के लिए समय निकालते हुए जरूरत मन्दो का सहयोग देने पर जोर दिया मनोज भाटिया व् हरीश ग्रोवर के गाये देश भक्ति के गीतों से चली तालियों की ताल ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया मार्कीट एशोसिएशन ने सभी देश प्रेमियों के लिए भोजन की भी ब्यवस्था की थी इस अवसर पर सोहन लाल जैन,गुरजोत सिंह, गुलशन कुमार श्री राम अग्रवाल, अमन कुमार मनोज मुकेश भार्गव नीलम रानी रानी साधना शर्मा भी उपस्थित थे

DSC06190DSC06191

DSC06201 DSC06207 DSC06211 DSC06215 DSC06217 DSC06222 DSC06224 DSC06227 DSC06228
DSC06233