रिटायर्ड नायव तहसीलदार धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार।

0
1245

ग्वालियर१६ अक्टूबर [सीएनआई] थाटीपुर थाने की पुलिस ने रिटायर्ड नायव तहसीलदार सरनाम शर्मा और किसान रंजीत सिंह के खिलाफ संजय मिश्रा की षिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उक्त रिटायर्ड नायव तहसीलदार और किसान ने मिलकर चार बीघा जमींन दुबारा बेच दिया। पहला खरीददार अपनी जमींन ग्राम बेहटा में जो 2010 में खरीदी थी, देखने आया तो पता चला कि पलवल निवासी राहुल वर्मा को भी 2007 में उक्त जमींन बेची जा चुकी है। इसके बाद संजय मिश्रा ने धोखाधड़ी की षिकायत की। विजय तोमर टीआई थाटीपुर थाना ने बताया कि जांच के बाद जमींन को दो बार बेचना पाया गया, एफआईआर दर्ज कर किसान और रिटायर्ड नायव तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाटीपुर थाने की पुलिस ने रिटायर्ड नायव तहसीलदार सरनाम शर्मा और किसान रंजीत सिंह के खिलाफ संजय मिश्रा की षिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उक्त रिटायर्ड नायव तहसीलदार और किसान ने मिलकर चार बीघा जमींन दुबारा बेच दिया। पहला खरीददार अपनी जमींन ग्राम बेहटा में जो 2010 में खरीदी थी, देखने आया तो पता चला कि पलवल निवासी राहुल वर्मा को भी 2007 में उक्त जमींन बेची जा चुकी है। इसके बाद संजय मिश्रा ने धोखाधड़ी की षिकायत की। विजय तोमर टीआई थाटीपुर थाना ने बताया कि जांच के बाद जमींन को दो बार बेचना पाया गया, एफआईआर दर्ज कर किसान और रिटायर्ड नायव तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।arest (2)