लुधियाना के जगराओ पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए दिल्ली में बैठक

0
1621

दिनाक ( 18.7.19 ) नई दिल्ली संसद में लुधियाना के N.G.O श्री अमित गोसाई जी की अगुवाई में लुधियाना के जगराओ पुल के निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिये रेल मंत्री से मिले व उनको अवगत कराया तथा निर्माण में तेजी लाने का आग्रह किया । रेल मंत्री जी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए इसे संबंधित अधिकारियों को जल्द पुरा करने का आदेश दिया व देरी के कारण की रिपोर्ट भी मांगी । आशा है की जल्द ही निर्माण कार्य में तेजी लायी जायेगी तथा लुधियाना शहर वासियों को बड़ रही जाम समस्या से जल्द ही राहत मिल सकेगी । इस शिष्टमंडल में गोसाई जी के साथ में श्री राहुल वर्मा, स. सतपाल सिंह जी आदी मौजूद थे ।