Posted By Sagar Chanana
सतपाल महाराज हरिद्वार में लेंगे RSS मुखिया मोहन भागवत का आशीर्वाद..
उत्तराखण्ड में हरीश रावत जैसे दमदार कैंडिडेट के खिलाफ चाहिए मजबूत और जाति संतुलन वाला चेहरा। ऐसा नेता जो कांग्रेस में भी कर सके तोड़फोड़….
आध्यात्मिक पृष्टभूमि से सतपाल महाराज होते जा रहे हैं संघ के करीब। वही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सतपाल महाराज ने कहा कि कांग्रेस तो खत्म हो चुकी है।
कांग्रेस के 16विधायक सतपाल तथा बहुगुणा गुट के सम्पर्क में, 4 अक्टूबर को सतपाल महाराज को हरिद्वार में मोहन भागवत जी ने मुलाकात का समय दिया है, विजय बहुगुणा तथा श्रीमती अम़ता रावत समर्थक विधायकों सहित भाजपा में होगी शामिल, विजय बहुगुणा तथा सतपाल महाराज की जोडी करेगी हरीश रावत का मुकाबला, जातिगत तथा क्षेत्रगत समीकरण भी पूर्ण कर लिये गये हैं, विजय बहुगुणा बाहमण तथा कुमायूं से है विधायक -भाजपा के थिंक टैंक आरएसएस ने उत्तराखण्ड के लिए रणनीति तैयार की, जबकि कांग्रेस में केवल हरीश रावत ही युद् मैदान में अकेले, मंत्रिगण व संगठन मौज में
इससे पूर्व यह सूचना भी सोशल मीडिया में आयी है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और बी जे पी नेता सतपाल महाराज के बीच दिल्ली में बैठक होने जा रही है, अंदेशा जताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात उत्तराखण्ड में क्या कोई नया राजनैतिक गुल खिला सकती है? पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री श्री बहुगुणा की यहां और दिल्ली में बढ़ी सक्रियता से राजनैतिक गतिविधियाँ बढ़ने के संकेत तो मिल रहे थे लेकिन सतपाल और बहुगुणा की बैठक को सतपाल महाराज का मोहन भागवत से मुलाकात से पहले होम वर्क पूरा करना माना जा रहा है, सूत्रों का कहना है कि सतपाल महाराज आरएसएस प्रमुख के सामने ठोस होम वर्क के साथ मुलाकात करेगें जिसमें सबसे मजबूत बिन्दु यह है कि कांग्रेस नेता विजय बहुगुणा अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं तथा कांग्रेस विधायक श्रीमती अम़ता रावत भी कुछ विधायकों के साथ भाजपा ज्वाइन कर सकती है, ऐसे में आरएसएस प्रमुख श्री मोहन भागवत जी 2017 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सतपाल महाराज को सूबे की बागडोर सौंप सकते हैं, 4 अक्टूबर को सतपाल महाराज को हरिद्वार में मोहन भागवत जी ने मुलाकात का समय दिया है, जिसमें यह अंदेशा जताया जा रहा है कि सतपाल महाराज 2017 के उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के मजबूत आंकडे आरएसएस प्रमुख को देगें, जिसके तहत हरीश रावत का मुकाबला सतपाल महाराज तथा विजय बहुगुणा की जोडी करेगी, संभावना जतायी जा रही है कि कांग्रेस के मजबूत नेताओं को भाजपा में लाकर सतपाल महाराज को भाजपा 2017 का प्रमुख चेहरा घोषित कर सकती है, सतपाल महाराज ने होमवर्क पूर्ण करते हुए आरएसएस प्रमुख को यह बताने में भी कामयाब रहेगें कि उनके हाथ में कमान आने पर जातिगत तथा क्षेत्रगत समीकरण भी पूर्ण हो रहे हैं, विजय बहुगुणा बाहमण तथा कुमायूं से विधायक है, जबकि सतपाल महाराज गढवाल के मंझे हुए ठाकुर नेता है॥