श्री पंचमुखी बाला जी सेवा परिवार द्वारा  किया गया बाला जी का गुणगान मर्यादा की मिसाल बना

0
1642

 

लुधियाना 27 सितंबर (अलीशा) प्राचीन तालाब मंदिर गुड मण्डी  लुधियाना में हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी भजन संध्या के दौरान पहुंचे श्री पंचमुखी बाला जी सेवा परिवार की और से किया गया बाला जी का गुणगान मर्यादा की एक मिसाल बन गया सेवा परिवार की और से श्रद्धा भाव से लगाया गया बाला जी का दरबार  बहुत ही सुन्दर रूप धारण किये हुए था सेवा परिवार के भजन गायक अनिल जघोटा, सुरिंदर खन्ना ने जिस तरह से बाला जी का गुणगान किया उस से मंदिर का वातावरण आनंदमयी हो गया बाला जी के गुणगान के दौरान  लहर लहर लहराए रे झण्डा बजरंग बली का में जिस तरह ध्वज को लहराया गया  वो सच में देखने योग्य था सेवा परिवार के अन्य सदस्यों में पहुंचे महेश मक्कर , जॉनी , विनोद ,टीटू, कुलदीप . राजू बांसल,की और से दिया गया सहयोग भी सराहनीय था मंदिर कमेटी द्वारा श्री पंचमुखी बाला जी सेवा परिवार के सदस्यों को सन्मानित चिन्ह देकर सन्मानित भी किया गया  मंदिर कमेटी की और से शहीदे आजम सरदार भक्त सिंह के जनम दिवस पर सत्कार व् श्रद्धा अर्पित करते हरीश ग्रोवर की और से गया गया देश भक्ति का गीत पर सभी झूमने को मजबूर हो गए कार्यकर्म के समापन पर बाला जी की आरती के उपरांत मंदिर कमेटी की और से भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी सेवा परिवार द्वारा किया गए कार्यक्रम  का सीधा प्रसारण सी एन आई चैनल पर करते हुए इसे  देश विदेश के वेब मीडिया मोबाईल लेपटोप टेब व् कम्प्यूटर पर इंटरनेट के द्वारा किया गया  इस अवसर पर विनोद जैन , कुवररंजन , अमृत बजाज श्री राम अग्रवाल  प्रीति शर्मा रीता चंचल पूनम अग्रवाल व् अन्य सदस्य भी उपस्थित थे

DSC06538

DSC06548DSC06536DSC06539