सहकारी संस्थाओं को नोटिस निलंबित होंगे लायसेंस।

0
1274

ग्वालियर।९ दिसंबर [सीएनआई ब्यूरो]  कलेक्टर डॉ0 संजय गोयल ने अंतरर्विभागीय संमन्वय बैठक में जिला पंजीयक सहकारिता तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को कहा कि किसानों को खाद मिलने में दिक्कत हुई तो कार्यवाही होगी। खाद बीज के विक्रय के लिये अधिकृत हर संस्था के बाहर खाद विक्रय की दर स्पष्ट रूप से प्रदर्षित की जाये, उन्होंने सभी एसडीएम को इन संस्थाओं के निरीक्षण की हिदायद दी। साथ ही उटीला, बांदौली, बड़ागांव, बैहट की सहकारी संस्थाओं को नोटिस देने के भी निर्देष दिये और लापरवाही बरतने पर दुकानों, संस्थाओं के लायसेंस निलंबित की बात कही। यह भी कहा कि जिन विभागों की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा, उन विभागों के अधिकारियों की सीआर बिगड़ेगी व वेतन कटेगा। कलेक्टर ने पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सषस्त्र सेना झंडा दिवस पर जारी किये गये ध्वज जरूर खरीदने की बात भी कही। ताकि भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद विधवाओं के पुनर्वास में सहयोग हो सके।col dr sanjay goyal 2 office