साई बाबा के महासमाधि दिवस पर शोभा यात्रा 17 अक्तूबर को

0
1378

साई बाबा के महासमाधि दिवस पर शोभा यात्रा 17 अक्तूबर को
चंडीगढ़ ; 16 अक्टूबर ; आरके शर्मा राज /करण शर्मा ;— सेक्टर 29 स्थित श्री साई धाम द्वारा साई बाबा के महासमाधि दिवस के अवसर पर कई कार्य क्रमों का आयोजन किया जायेगा ! जिसके तहत 17 अक्तूबर को शहर भर में श्री साईशोभा यात्रा निकाली जाएगी ! शोभा यात्रा मंदिर परिसर से दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी व सेक्टर 29, 20, 21, अरोमा चौक से होते हुए सेक्टर 18, 19, 27 व 28 से होती हुई वापिस मंदिर पहुंचेगी। शाम छह बजे टैगौर थियेटर के पास धूप आरती होगी। यह जानकारी श्री साई धाम संस्था के प्रधान रमेश कालिया ने देते हुए बताया कि उसके बाद 22 अक्तूबर को
महासमाधि दिवस के अवसर पर मंगल स्नान प्रात: पौने छह बजे होगा ! जिसमें साई भक्त अपने हाथों से बाबा को स्नान कराएंगे। इसी दिन देर शाम सात बजे से साई इच्छा तक साई भजन गायक प्रवीन मुदगल एवं
नागर जी द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी। रात्रि साढ़े आठ बजे से अटूट भंडारा भी बरताया जाएगा।