सिंधिया ने बताया भूमि अधिग्रहण बिल को गलत

0
1587

अशोकनगर। जिले के तीन दिवसीय दौरे पर आए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने
केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल को गलत बताया है उन्होंने कहा कि जब
केन्द्र में कांग्रेस सरकार थी उस समय जो बिल पास किया गया था उसमें
विपक्ष नेता सुषमा स्वराज के बयानों को स्वीकार किया गया और उनके द्वारा
दिये गये बयानों को भी बिल में शामिल किया गया । लेकिन अब भाजपा की सरकार
की उनके नेताओं के बयानों को रद्दी में डाल  रही है। किसान की सहमति के
बिना उसकी अमानत लेना घोर अन्याय है। सांसद सिंधिया गुरूवार को रेस्ट
हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भूमि किसी सहमति के
बिना नही छीनना चाहिये। उन्होंने मुरैना खनिज माफियाओं के बढ़ते हुए
हौंसलों पर राज्य सरकार से अंकुश लगाने की बात कही। बीते आठ सालों से खनन
व रेत माफिया सक्रिय हैं। जो डम्पर दिन में गायब हो जाते है वे दिन में
दिखाई देने लगते हैं,रक्षक एवं सेवाकर्मियों को इन माफियाओं द्वारा
निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार को बीते 12 सालों में
जिले में कोई  भी विकास कार्य न करने की बात कही। सिंधिया ने कहा कि जिले
में एक भी संस्थान की सौगात प्रदेश के किसी भी मंत्री ने नही दी।