सिरमौर में  पशु पालको के लिए लगेगे 77 शिविर

0
1526

नाहन 8 सितम्बर-( धर्मपाल ठाकुर )  उप -निदेशक, पश पालन विभाग डा0 ज्ञान सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि पशु पालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अतंर्गत पशु पालको को  पशुधन के रखरखाव व उनके स्वास्थ्य सम्बधी जानकारी देने के दृष्टिगत जिला के ग्रामीण क्षेत्रो में 77 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ।
उन्होने बताया कि शिवरो का मूल उददेश्य पशु पालको को पशु प्रबन्धन, पशु आहार, पशु प्रजनन, स्वास्थ्य एवं दुध व दुग्ध उत्पाद के विपणन बारे जानकारी प्रदान करना तथा विभिन्न विभागो की योजनाओ की जानकारी देना है उन्होने बताया कि  विकास खण्ड नाहन में 10 सितम्बर को सुकेती व बर्मा पापड़ी 11 सितम्बर को खाला-क्यार व क्यारटा-पीपलटी तथा 14 सितम्बर को दीद-पानर विकास खण्ड सगडांह मंे 15 सितम्बर को गनंधुरी व भवाई में 16 को भुजोड़ व लाना पालर 17 को गेल दीमिना तथा चारना 19 को गवाही भराडी 22 को रजाना व घाटो तथा 14 सितम्बर को मोठु तथा 16 को सैज व रनफुआ जबरोग में जबकि राजगढ ब्लॉक के अतंर्गत 18 व 15 को राजगढ़ मंे 10 सितम्बर को तपरोली 11 को सांया सनोरा 14 को कोटी पधोग 15 को थोड निवाड 17 को दयोढी मजगांव में शिवरो का आयोजन किया जाऐगा जबकि सरंाहा ब्लॉक के अतंर्गत 10 सितम्बर को बडीघाट 14 को मढीघाट 15 को राजीओ मलाना 16 को अस्टीघाट व 17 को मंडी खराना में जबकि पावंटा साहिब विकास खडं के निहाल गंढ, चांदनी, गमरऊ, खिलोड, ददां पागर, रोहनाट, कोटगा, सतौन, सलवारा, रामपुरघाट, चचेती, जामनीवाला, बेहरल, पलहोडी,पुरूवाला, रामपुर, भारापुर, में 14 सितंबर से 26 सितंबर तक शिविरो का आयोजन किया जाऐगा जबकि शिलाई विकास खड के अतंर्गत जामना बकरास, नया, कान्डो भटनोल, कनडेरी, धीरयाना, हालन, रोहनाट तथा पनोग में शिवरो का आयोजन किया जाऐगा।