सीएमएचओ पर एक हजार का जुर्माना।

0
1359

ग्वालियर। १४ अक्टूबर [सीएन आई]सहायक संचालनालय ने ग्वालियर सीएमएचओ डॉ0 अनूप कम्ठान सहित तीन जिलों के सीएमएचओ पर काम में देरी करने पर 1-1 हजार रूपये का जुर्माना लगाया हैं। संचालक ने यह कार्यवाही षिंदे की छावनी में नये खुलने वाले एषियन हॉस्पीटल की देरी पर की है। इस हॉस्पीटल की संचालक ने 12 अगस्त को हॉस्पीटल संचालन के लिये आवेदन दिया था। नियमानुसार 30 दिन में सीएमएचओ को निरीक्षण करना था।mp govt logo