सोलन वासियो को पीने का पानी मिलना मुश्किल भारी कठनाइयो का सामना,कोई सुनवाई नहीं

0
1582

सोलन 2 सितम्बर (धर्मपाल ठाकुर) सोलन शहर को पीने का पानी बहुत मुश्किल से उपलब्ध हो रहा है वाही आई पी एच विभाग की लापरवाही से पावर हाउस रोड पर हज़ारो गेलन पानी वयर्थ ही सड़क में बह रहा है । आज सुबह सोलन की पावर हाउस की सड़क में पानी इस तरह बह रहा था मनो कोई नदी बह रही हो । इसका विभाग की तरफ से कोई भी बेली वारिस नही न ही विभाग के कर्मचारी इस व्यवस्था को ठीक करना चाहते है ।