स्मैक के साथ फिर 1 गिरफ्तार

0
1598

अशोकनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी अभियान  के तहत 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर रविन्द्र पण्डा उर्फ  रविन्द्र शर्मा पुत्र सुगनचंद उम्र 25 वर्ष निवासी
शंकरपुर मगरदा को 9 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से जप्त स्मैक की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वहीं गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में अलग-अलग कई मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में टीआई आरबीएस सिकरवार के निर्देश में एएसआई जंगबहादुर सिंह तोमर,आर. अवधेश रघुवंशी, रविंकात चौकसे, पहलवान सिंह चौहान, भागीरथ राय, शकीलउद्दीन,अनिल सेंगर आदि की भूमिका सरहनीय रही है।