सड़क दुर्घटना के शिकार सब इंस्पेक्टर की मौत से मातम पसरा

0
1342

सड़क दुर्घटना के शिकार सब इंस्पेक्टर की मौत से मातम पसरा

चंडीगढ़ ; 16 सितम्बर ; आरके विक्रांत शर्मा ;—-चंडीगढ़ पुलिस का जांबाज सब इंस्पेक्टर वाहन सड़क दुर्घटना में जख्मी होने की ताव न झेल पाया और दिवंगत हुआ ! सब इंस्पेक्टर मोहिंदर सिंह बीती रात अपनी ड्यूटी से छुट्टी करके घर अपने मोटर साइकल से जा रहे थे ! जैसे ही तकरीबन दस बजे रात्री को वह सेक्टर 22 — 23 के लाइट पॉइंट के पास पहुंचे पीछे से इक कार ने उनको बुरी  तरह से टक्कर मार दी ! बुरी तरह जख्मी हुए सब इंस्पेक्टर महिन्द्र सिंह को सेक्टर 16 जी एम एस हॉस्पिटल में जाया गया ! पर उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए पीजीआई रैफर किया गया ! वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई !उनकी मौत की खबर जैसे ही फैलती गई मातम सा पसरता गया ! मोहिंदर सिंह नेक और हंसमुख मददगार स्वभावी था ! पुलिस के अनेकों आला अफसरों ने उनकी अकस्मात मौत पर गहरा दुःख जताया ! और शोक संतृप्त परिवार जनों के साथ सहानुभूति जताई और भगवान से दुःख से उभरने में परिजनों को हौंसला बख्शने की दुआ की ! टक्कर मारने वाले की पहचान पटियाला निवासी रामसिंघ के रूप में हुई ! पुलिस ने रामसिंघ व कर को कब्जे में किया ! बाद में सेक्टर 17 पुलिस ने मामला दर्ज किया और बनती कार्यवाही को अंजाम  दिया !