हरदोई के चीनी मिल चालू ,डीएम ने हरियावां व लोनी शुगर मिल के गन्ना पेराई सत्र का किया शुभारम्भ, 

0
4300

हरदोई 27 अक्टूबर (लक्ष्मी कान्त पाठक )जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने आज डीएससीएल शुगर मिल हरियावां व डीएससीएल शुगर मिल लोनी के पेराई सत्र का शुभारम्भ धर्मकांटे का फीता काटकर एवं गन्ना लदी बैलगाड़ी के बैलों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा कम्प्यूटर द्वारा धर्मकांटे की पर्ची निकालकर एवं डोंगें में गन्ना डालकर व नारियल फोड़कर किया।  इस अवसर पर उन्होने उपस्थित चीनी मिल के जीएम, प्रबन्धक एवं अन्य अधिकारियों से कहा कि मिल में गन्ना लाने वाले किसानों को पूर्ण सहयोग दिया जाये तथा बिना किसी भेदभाव के किसानों का गन्ना लिया जाये एवं तौल में किसी प्रकार की गड़बड़ी न की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के खरीदे गये गन्ने का भुगतान भी निर्धारित समय में करना सुनिश्चित करें।  हरियावंा शुगर मिल के अधिशासी निदेशक रोशनलाल टमक तथा इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी ने किसानों से कहा कि अपना गन्ना चीनी मिल में ही दें तथा गन्ना गुड़बेलों व केशरों न पर न बेचने की अपील की। उन्होने किसानों से कहा कि वह मिल में ताजा व साफ सुथरा अगोला रहित गन्ना लायें, मिल द्वारा गन्ने का भुगतान शीघ्र किया जायेगा। इस अवसर पर गन्ना प्रमुख विवेक तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष गन्ना परोई का लक्ष्य 01 करोड़ कुन्तल था लेकिन इस वर्ष 1 करोड़ 30 लाख कुन्तल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है।  पेराई शुभारम्भ पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार, अधिकारी मानव सांसधन प्रमुख संजय पाण्डेय, वी0पी0संजीव वर्मा, इन्जीनियरिंग प्रमुख वी0पी0त्यागी, प्रोसेस हेड नवीन बंसल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे लोनी शुगर मिल पेराई शुभारम्भ के अवसर पर उप जिलाधिकारी शाहाबाद ओ0पी0गुप्ता, अधिशासी निदेशक रोशनलाल टमक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौूजद रहे।