हर जरूरतमंद तक पहुँचाया जायेगा मुद्रा बैंक योजना का लाभ ” चीफ पार्लीमेंट्री सेक्रेटरी सरूप चंद सिंगला

0
1394

कोटकपूरा 15 दिसम्बर (मक्खन सिंह ) मुद्रा बैंक योजना का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचाया जायेगा साथ ही हर छोटे बड़े व्यापारी को इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। यह बात चीफ पार्लीमेंट्री सेक्रेटरी सरूप चंद सिंगला ने आज अमृत पैलेस कोटकपूरा में कोटकपूरा के व्यापारियों को आ रही मुश्किलों के सम्बंद्ध में आयोजित मीटिंग के दरमियान बीजेपी फरीदकोट की तरफ से नियुक्त मुद्रा बैंक योजना के जिला इंचार्ज कृष्ण सिंगला द्धारा जरूरत मंदों को आ रही मुश्किलों के संबंद्ध में रखे गए एक सवाल के जवाब में कही ,चीफ पार्लीमेंट्री सेक्रेटरी ने आगे कहा कि वो इस संबंद्ध में आ रही मुश्किलों के संबंद्ध में पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल से निवेदन करेंगे हर महीने जिले के डिप्टी कमिश्नर और लीड बैंक के मैनेजरों से मुद्रा बैंक योजना की रिपोर्ट मंगवाई जाये ,साथ ही चीफ पार्लीमेंट्री सेक्रेटरी ने कृष्ण सिंगला से कहा कि उनके द्धारा लगाये जा रहे मुद्रा बैंक योजना के कैम्पों में ऋण लेने के इच्छुकों द्धारा दिए गए प्रार्थना पत्रों का विवरण भी मुझे भेजा जाये ,ताकि इस संबंद्ध में अगर कोई मुश्किल आती है तो उसके बारे में जांच की जायेगी , गौरतलब है कि अभी तक जिले में मुद्रा बैंक योजना के तहत ऋण देने के संबंद्ध में बैंक अधिकारिओं का रवैया टालमटोल या टार्गेट पूरा करने की खानापूर्ति तक ही सीमित है, बैंक इसे राजनैतिक दखल मान रहे हैं और यह भी तर्क दे रहे हैं कि बिना गारंटी के हर एक को ऋण दे दिया जायेगा तो उसकी वसूली कैसे होगी, क्योंकि इस ऋण के लिए कोई गारंटी नहीं है इसलिए इसका फायदा उठाने के लिए कई लोग बिना जरूरत के भी ऋण मांग रहे हैं और कुछ लोग मुद्रा बैंक योजना के तहत ऋण लेने को मौलिक अधिकार की तरह पेश कर रहे हैं.