(गुरदेव भाम) पंजाब केसरी लाला लाज पत राय जी का बलिदान दिवस जदी गॉव दुडिके में मनाया गया इस मोके पर एक्स मिनिस्टर डॉक्टर मालती थापर डिप्टी कमिशनर परमदीप सिंह गिल और लाला के कमेटी ओर से लाला जी की जगह पर श्रद्धा फूल भेट किये गए और स्कूली बच्चों की तरफ से समाजिक बुराइओं के खिलाफ नाटक खेले गए इस मोके पर एक्स मिनिस्टर डॉक्टर मालती थापर ने कहा कि लाला जी की जगह पर देश के प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी जी ने आना था मगर नही आ पाए आज बढ़े अफ़सोस से कहना पड़ रहा हैं कि पंजाब सरकार का कोई भी मंत्री मिनिस्टर लाला जी के 87 वे बलिदान दिवस पर नही पहुंचा
आज पंजाब के मोगा में पंजाब केसरी लाला लाज पत राय जी का 87 बलिदान दिवस जदी गॉव दुडिके में मनाया गया