आबकारी विभाग ने बरामद की पांच पेटी शराब

0
1632

३० जून २०१५

मोदीनगर :- (नीरज गुप्ता) आबकारी विभाग को गुप्त सुत्रो से पता चला कि तिबडा रोड पर पंकज नामक युवक शराब की तस्करी के लिये रहा है परन्तु आबकारी विभाग की टीम  इन्सपेक्टर पी.सी. दीक्षित, महेश चैधरी, धर्मेश त्यागी, सन्दीप कन्नौजिया, सुदीप कन्नौजिया, पंकज तौमर आदि आबकारी विभाग ने मोके पर पहुचे और तिबडा रोड फाटक पर आरोपी पंकज आबकारी  विभाग टीम को देखकर भाग गया परन्तु आबकारी टीम द्वारा पांच पेटी शराब बरामद कर लिय गयी है।

 

sarab