एशियन क्लब के नौवें समारोह में 11  महिलाओं को वितरित किये राशन, शॉल, कम्बल

0
1356

एशियन क्लब के नौवें समारोह में 11  महिलाओं को वितरित किये राशन, शॉल, कम्ब

लुधियाना,(राजकुमार) एशियन क्लब का नौवां राशन वितरण समारोह इसके निर्माता एवं प्रबंध निर्देशक ज्योतिषाचार्य सुखमिंदर सिंह के नेतृत्व में सराभा नगर में आयोजित  किया गया. इसके मुख्यातिथि के तौर पर पधारे माननीय चीफ जुडीशियल मेजिस्ट्रेट सुरेश कुमार गोयल ने इस मौके 11 जरूरतमंद महिलाओं को क्लब की ओर से  राशन, शाल व कंबल भेंट किये व उपस्थित मेहमानों को पौधे भेंट करके समाज एवं पर्यावरण को बचाने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में शामिल लुधियाना सिटीजन कौंसिल के चेयरमैन दर्शन अरोड़ा, प्रधान आई एस खन्ना, महासचिव सी.ए रविकांत गुप्ता , सुनील जसूजा व रजनीश धवन कम्बल लाये & उन्होंने कहा, इन सर्दियों फिर कौंसिल 1000 जरूरतमंदों को कम्बल बांटेगी, जिसकी शुरुआत आज से कर दी  गयी है. पिंकी शर्मा शॉल, आटा, साबुन व टूथपेस्ट, एडवाइजर ममता महरा चावल  लाई. इससे पहले क्लब के पैट्रन सन्नी  बत्रा (बत्रा प्लाजा) द्वारा आटा व  नमक,  गुरदीप वर्मा द्वारा मूंगी धुली व  साबुत मसर, मुस्कान – आकांक्षा – ममता – अमरजीत सिंह द्वारा आटा, नमक, चीनी, लाल मिर्च, रिफाइंड , हरी  मूंगी, चने की दाल, चाय पत्ती, दलिया, काले मांह, सरसों का तेल  व  नहाने – कपडे & बर्तन धोने का साबुन  भेजा गया. क्लब के सीनियर पैटर्न अशोक धीर व लीगल एडवाइजर रजनीश लखनपाल ने सभी का धन्यवाद किया. आंटी दा ढाबा फेम सुनीता विग ने सभी के लिए ख़ास लंगर तैयार किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना, आदर्श, प्रेमा, नैंसी, विकास भांबरी का योगदान रहा. इस मौके पर एडवोकेट राकेश भाटिया  व  मुकुल वर्मा भी शामिल थे.  एशियन क्लब का 10 वां राशन वितरण अब 9  दिसम्बर (रविवार) को होगा. सहयोगी सज्जन सम्पर्क कर सकते हैं.