ओ डी कार और एक्टिवा के टक्कर में दो मासूम बच्चियों तथा एक महिला की मौत

0
1375

मुकेरियां 29 अगस्त (प्रेम ) मुकेरियां के अधीन पड़ते गाम भांगला के रंगा मोड़ पर एक ओ डी कार और एक्टिवा के टक्कर में 2 मासूम बच्चियों तथा 1 महिला की मौत, होने का समाचार मिला है मिली जानकारी के अनुसार आये दिन तेज रफ्तारी से हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे एक ऐसा दर्दनाख हादसा मुकेरियां के जालंधर-पठानकोट मुख्य मार्ग भांगला के रंगा मोड़ पर हूआ जानकारी के अनुसार ओ डी कार पठानकोट की तरफ से जालंधर की तरफ जा रही थी अचानक एको परिवार के देवरानी व् जेठानी एक्टिवा पर 2 मासूम बच्चियों के साथ अपने भाई को राखी बांध कर वापस आ रही थी के भांगला के रंगा मोड़ पर रोड पार करते समय अचानक एक ओ डी कार उनकी एक्टिवा के साथ टकरा गयी जिस में एक्टिवा सवार राधिका उम्र (26) साल,रानी उम्र 5 साल नंदनी 3 साल की मोके पर ही मौत हो गए जब की मोनिका की हालत नाजुक होने के कारण उसे अमृतसर रेफर कर दिया मुकेरियां पुलिस ने वाहनो को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है

 

unnamed (2) unnamed (3) unnamed