कन्नौज के मुन्नालाल की खुदकुशी बन गई पुलिस के लिए “पहेली”

0
1360

 

कन्नौज 11 अक्टूबर (सुरजीत सिंह कुशवाहा)- गुरसहायगंज कोतवाली के गांव प्रतापपुर निवासी घनश्याम का लड़का मुन्नालाल (40) दो साल पहले गांव की एक ब्याहता को भगा ले गया था। शादी के बाद भी दोनोंके लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चलरहे थे। दोनों के भाग जाने के बाद गांव में हो रही थू-थू और किरकिरी के चलते मुन्नालाल की बीवी भी ससुराल को छोड़कर मायकेचली गई। वह अपने साथ बच्चों को भी ले गई। दो साल का लंबा वक्त बीत जाने के बाद शनिवार की सुबह को ही मुन्नालाल गांव वापस लौटा। घर के लोगों के बीच वह थोड़ी देर बैठा और बाद में गुम हो गया। दोपहर को मुन्नालाल का शव जलालाबाद के तिलपाई गांव के बाहर बाबूराम के बाग में कटहल के पेड़ के सहारे संदिग्ध परिस्थितयों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमाहो गई। सूचना पर गुरुसहायगंज कीपुलिस भी मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुरुसहायगंज कोतवालीप्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजहों का पता चल सकेगा। वहीं परिजनों ने मुन्नालाल के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए कहा कि अच्छा भला तो लौटा था घर पर अचानक यह सब क्या हो गया किसी कोनही मालुम। पुलिस भी अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारकर रही है