इन्नरव्हील क्लब कसौली की अध्यक्ष रीता टंडन ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
कसौली 12 सितम्बर ( धर्मपाल ठाकुर ) -कसौली में दो दिवसीय राज्यस्तरीय गोजुरिय कराटे प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। कराटे शिविर का शुभारम्भ इन्नरव्हील क्लब कसौली की अध्यक्ष रीता टंडन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए किया। हिमाचल गोजुरियु कराटे के तकनीकी निदेशक सन्साई संजय ठाकूर ने बताया कि कसौली में दो दिवसीय कराटे शिविर में हिमाचल के कोने कोने से 150 प्रतिभागियों ने भाग ले रखा है जिन्हें शिविर के दौरान कराटे की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश गोजुरियु कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन राज कुमार सिंगला ने मुख्यातिथि रीता टंडन को एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संघ के चेयरमैन राज कुमार सिंगला ने कहा की गोजुरियु कराटे लोगों को मंच प्रदान कर आत्मरक्षा के गुर सिखाकर आत्म निर्भर बनाता है। आज के समय में जिस तरह से लूटपाट और हमले हो रहे है ऐसे में कराटे की शिक्षा रामबाण की तरह साबित हो रही है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे कराटे की क्लासों में अपने बच्चों को भेजकर आत्मनिर्भर बनाने में उनकी मदद करे। मुख्यातिथि रीता टंडन ने कहा की कराटे आज के समय की मांग है और खासकर महिलाओ के लिए यह वरदान साबित हो रहा है। कराटे बिना किसी हथियारों के आत्मरक्षा का अचूक साधन है। शिविर के दौरान डांस हिमाचल डांस से डांस इंडिया डांस में सलेक्ट हुई छोटी बच्ची अक्षरा ने पान खाए सैंया हमारे और मनवा लागे पर नृत्य कर खूब वाहवाही लुटी। एक और छोटी बच्ची ने जिया जिया रे गाने को गाकर उपस्थित जनसमूह को झुमने पर विवश कर दिया।
इस मौके पर हिमाचल गोजुरियु कराटे के चेयरमैन व होटल आर मैडन के मालिक राजकुमार सिंगला, वाईस चेयरमैन ठाकुर सुंदर सिंह, किरण जैन, पंकज जैन, पदमा शर्मा, शोभा रिजानी, निर्मल ग्राम पंचायत नाहरी के उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद है ।
इन्नरव्हील क्लब कसौली की अध्यक्ष रीता टंडन ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
कसौली 12 सितम्बर ( धर्मपाल ठाकुर ) -कसौली में दो दिवसीय राज्यस्तरीय गोजुरिय कराटे प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया। कराटे शिविर का शुभारम्भ इन्नरव्हील क्लब कसौली की अध्यक्ष रीता टंडन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए किया। हिमाचल गोजुरियु कराटे के तकनीकी निदेशक सन्साई संजय ठाकूर ने बताया कि कसौली में दो दिवसीय कराटे शिविर में हिमाचल के कोने कोने से 150 प्रतिभागियों ने भाग ले रखा है जिन्हें शिविर के दौरान कराटे की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश गोजुरियु कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन राज कुमार सिंगला ने मुख्यातिथि रीता टंडन को एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संघ के चेयरमैन राज कुमार सिंगला ने कहा की गोजुरियु कराटे लोगों को मंच प्रदान कर आत्मरक्षा के गुर सिखाकर आत्म निर्भर बनाता है। आज के समय में जिस तरह से लूटपाट और हमले हो रहे है ऐसे में कराटे की शिक्षा रामबाण की तरह साबित हो रही है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे कराटे की क्लासों में अपने बच्चों को भेजकर आत्मनिर्भर बनाने में उनकी मदद करे। मुख्यातिथि रीता टंडन ने कहा की कराटे आज के समय की मांग है और खासकर महिलाओ के लिए यह वरदान साबित हो रहा है। कराटे बिना किसी हथियारों के आत्मरक्षा का अचूक साधन है। शिविर के दौरान डांस हिमाचल डांस से डांस इंडिया डांस में सलेक्ट हुई छोटी बच्ची अक्षरा ने पान खाए सैंया हमारे और मनवा लागे पर नृत्य कर खूब वाहवाही लुटी। एक और छोटी बच्ची ने जिया जिया रे गाने को गाकर उपस्थित जनसमूह को झुमने पर विवश कर दिया।
इस मौके पर हिमाचल गोजुरियु कराटे के चेयरमैन व होटल आर मैडन के मालिक राजकुमार सिंगला, वाईस चेयरमैन ठाकुर सुंदर सिंह, किरण जैन, पंकज जैन, पदमा शर्मा, शोभा रिजानी, निर्मल ग्राम पंचायत नाहरी के उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद है ।