ग्वालियर। १ नवम्बर [सीएनआई] भितरवार में क्षेत्र के गधौटा गांव में किसान महेन्द्र सिंह 49 पुत्र मेघसिंह रावत ओले बारिस से बिछी धान की फसल देखकर सदमे में आ गया और उसने दम तोड़ दिया। बताते हैं किसान की कुल 20 बीघा धान खराब हो जाने से वह सदमे में आ गया। खेतों पर जैसे ही फसल बिछी देखी वह बिना खाना खाये सो गया। और सुबह उसने दम तोड़ दिया। बताया गया कि जिला सहकारी बैंक का 1 लाख और एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड का 4 लाख रूपये कर्ज बकाया था, इसी चिंता में उसकी मौत हो गई। एसडीएम भितरवार विजयराज का कहना हैं कि राजस्व अमले को भेजकर जांच कराई जायेगी।
ग्वालियर। १ नवम्बर [सीएनआई] भितरवार में क्षेत्र के गधौटा गांव में किसान महेन्द्र सिंह 49 पुत्र मेघसिंह रावत ओले बारिस से बिछी धान की फसल देखकर सदमे में आ गया और उसने दम तोड़ दिया। बताते हैं किसान की कुल 20 बीघा धान खराब हो जाने से वह सदमे में आ गया। खेतों पर जैसे ही फसल बिछी देखी वह बिना खाना खाये सो गया। और सुबह उसने दम तोड़ दिया। बताया गया कि जिला सहकारी बैंक का 1 लाख और एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड का 4 लाख रूपये कर्ज बकाया था, इसी चिंता में उसकी मौत हो गई। एसडीएम भितरवार विजयराज का कहना हैं कि राजस्व अमले को भेजकर जांच कराई जायेगी।