खनन बन्द होने के कारण व्यापारियो और मजदूरो को भारी संकटों का सामना,

0
1732

सहारनपुर 19नवम्बर 2017 (मेहताब ):-खनन बन्द होने के कारण व्यापारियो और मजदूरो को भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा है ! इसी समस्या को लेकर व्यापारियो का एक प्रतिनिधि मण्डल इकठ्ठा होकर अपनी माँगो को पूरा करने के लिये धरना दिया ! इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष चौ.विवेक चावला , प्रदीप तँवर , अचल गोयल , सचिन गुप्ता , हर्ष पोद्दार , महिला मोर्चा व्यापार मण्डल की जिला अध्यक्ष निधि जैन , अतुल माहेश्वरी आदि शामिल रहे !