गैस हांकर की टेम्पो टक्कर से मौत, विरोध में चार घंटे लगाया जाम,तोडफोड़

0
1628

फिरोजाबाद मैनपुरी रोड पर ग्राम मांड़ई के निकट सड़क दुर्घटना में एक गैस हांकर की टेम्पो की टक्कर से मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। जाम लगाने के दौरान रोडवेज बस पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिये गये। घटनास्थल पर एसडीएम,सीओ ने पहुंचकर लोगों को काफी देर तक समझाया। मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद दिलाने के आश्वासन के उपरांत भी चार घंटे के बाद जाम खोल सका।
आज सुबह 8 बजकर 50 मिनट बजे भारत गैस एजेंसी पर कार्यरत हांकर अवधेश बघेल (36) पुत्र राजाराम निवासी नगला केहरी थाना जसराना रोज की तरह एजेंसी से घर साइकिल से आ रहा था। मैनपुरी रोड पर मांड़ई के निकट शिकोहाबाद की ओर से तेज गति से ओवर लोड विक्रम टेम्पो नंबर यूपी 80 सीटी- 5190 ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अवधेश गिर गया और टेम्पो ने रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा साथी शिशुपाल पुत्र अजब सिंह घायल हो गया। दुर्घटना होते ही मौके पर मृतक के परिवार की महिलायें पहुंच गईं। उनका करूण क्रंदन सुनकर भीड़ एकत्र हो गई और आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर आड़े तिरछे वाहन खड़े करके व अवरोध डालकर मैंनपुरी-शिकोहाबाद सड़क को जाम कर दिया। रास्ता जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन भीड़ ने जाम नहीं खोला। सूचना पर सीओ श्यामकांत पहुंच गये। आक्रोषित लोगों का कहना था कि मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। इसके बाद ही जाम खुलेगा। समझााने का कोई असर न पडने पर बाद में पहुंचे एसडीएम चंद्रभानु सिंह ने लोगों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता दिलाने के साथ ही किसान दुर्घटना बीमा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके चार घंटे बाद जाम खुल सका। ।