गौ सेवकों ने ज्ञापन सौंपकर रखीं मांगें

0
1266

अशोकनगर। गौरक्षा एवं आवारा मवेशियों का उचित प्रबंध कराने के लिए गौ सेवकोंर द्वाा सोमवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व भी गौ सेवकों द्वारा चेतावनी पूर्वक ज्ञापन सौंपा गया था। उक्त ज्ञापन पर कोई अमल नही होने पर एक बार फिर गौ सेवकों द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए झमाझम बारिश में माधव भवन से नगर पालिका तक वाहन रैली निकालकर प्रभारी सीएमओ अशरफ खान को ज्ञापन सौंपकर 10 दिनों में मांगें पूरी करने की चेतावनी दी गई। गौ सेवकों ने कहा है कि 10 दिनों में ये मांगें नही मानी गई तो उग्र प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद एवं चक्काजाम किया जाएगा। गौ सेवकों की मांग है कि सडक़ों पर आवारा घूमती गौ माता को सुरक्षित रखने का उचित प्रबंध कराया जाए। गौ माता को शहर से अन्य कहीं न खदेड़ा जाए। गौमाता हेतु शहर में एक वैकल्पिक गौशला की व्यवस्था हो। जो लोग अपने पशुओं को आवारा छोड़ रहे हैं उन पर जुर्माना हो। शहर में नगरपालिका द्वारा पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। नगरपालिका द्वारा गायों के लिए वाहन व्यवस्था की जाए। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में अरुण जैन, मिहिर देव नायक, नीतेश रघुवंशी, शैलू जैन, राजा यादव, गब्बर सिंह, अमन सोनी आदि शामिल थे।