पिपरई| कस्बे के पठार मोहल्ला पर गुरुवार की रात के समय अज्ञात लोगों ने एक 50 वर्षीय बुजुर्ग की घर में घुसकर हत्या कर दी है बुजुर्ग की हत्या उस समय की गई जब वह घर में सो रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्धैयालाल यादव उर्म 50, बर्ष निवासी कर्र जोकि पिपरई में करीब दो साल से रहकर हलवाई का काम करता था घर में उसके साथ उसका दमाद एवं लडकी भी साथ में रहती थी सुबह के समय जब उसका दमाद बिक्रम यादव उठा तो उसने देखा कि उसके ससुर कन्धैयालाल यादव घर के आगन में मृतक पडे हुए है और उनके गरदन पर एवं पीठ पर धारदार हथियार के बार है तो उसनें इस की सूचना पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही एडमिशन एसपी वीके चौहान मुंगावली टीआई अशोक सिंह तोमर एएसआई राजकुमार सिंह एएसआई भजनलाल राजोरिया मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए मुंगावली भेजा इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है
इसके बाद पुलिस इस घटना के मामले के आरोपियों की तलाश में जुट गई है मृतक के परिजनों के अलावा उसके गांव के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि अरोपियों को पकडा जा सके.