घर लौट रही पीएस की बहिन की हादसे में मौत

0
1238

ग्वालियर। १५नवम्बर [सीएनआई]भाई का तिलक करके घर लौट रही प्रमुख सचिव विधि बीरेन्द्र सिंह की बहिन की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। चेतकपुरी निवासी रष्मि नथानी 50 वर्ष बेटे ऋषभ के साथ बहोड़ापुर अपने भाई रंजीत के घर टीका कर स्कूटी से लौंट रही थी कि बैजाताल के पास तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। रष्मि और ऋषभ स्कूटी से उछलकर गिरकर घायल हो गये, दोनों को बसंत बिहार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर इलाज के बाद रष्मि ने दम तोड़ दिया। रष्मि के पति अनिल फार्मेसी व्यवसायी हैं। बस चालक दुर्घटना के बाद भाग गया।
रात में हुआ पीएम – प्रमुख सचिव की बहिन को वाहन से कुचले जाने की खबर मिलने के बाद जिला और पुलिस प्रषासन हरकत में आया और मृतिका के परिजनों के आग्रह पर देर रात पोस्टमार्टम हाउस में पीएम कराने के निर्देष एडीएम ने दिये। इसके बाद पुलिस की एक टीम शव लेकर पीएम हाउस पहुंची और पीएम कराया। टीआई पड़ाव सोमसिंह रघुवंषी का कहना हैं कि वाहन नम्बर मालूम चल गया है। बस जप्त कर ली गई है। चालक की तलाष की जा रही है।exedent