तीसर चरण का चुनाव-
0 महिलाअ में पुरुष से ज्यादा दिखा उत्साह
0 सुबह सुबह घर से निकल कर डाले व¨ट
0 प्रशासनिक अधिकारियों ने दिखायी सतर्कता
0 67 प्रतिशत हुआ मतदान
फिरोजाबाद। शनिवार क¨ तीसर चरण में ब्लाॅक जसराना व अरांव में 179 मतदान पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरु ह¨ गया। सुबह अरांव क¢ बूथ संख्या 87 धातरी क¢ ारतीय इंटर काॅलेज में सात बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरु ह¨ गयी। जहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा अ©र मतदान शांति क¢ साथ ह¨ता रहा। इसक¢ अलावा यहीं क¢ बूथ नंबर 92 गांव नंदपुर क¢ प्राथमिक विद्यालय में ी अपने नियत समय पर मतदान शुरु ह¨ गया। जिसक¨ लेकर ल¨ग¨ं में उत्साह देखा गया। इसक¢ अलावा जसराना में बूथ संख्या 96-95 क¢ निजामपुर प्राथमिक विद्यालय में ी सुबह से वटिंग प्रक्रिया तेजी से चल रही थी। यहां मुख्य विकास अधिकारी सुजीत कुमार म©का मुआयना कर रह¢ थ्¨ कि कहीं कोई गड़बड़ी न ह¨ने पाये। वहीं ग©र करने वाली बात यह रही कि तीसर चरण क¢ मतदान में व¨टिंग प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही थी, सबसे ज्यादा उत्साह महिलाअ¨ं में दिख रहा था ज¨ कि सुबह सुबह मतदान क¢ लिये अपने घर¨ं से निकल कर आ रही थीं। कंट्र¨ल रूम से मिली जानकारी क¢ अनुसार सब जगह शांतिप्रिय मतदान चल रहा है। इसक¢ अलावा जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द अ©र एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने भी अरांव एवं जसराना ब्लाॅक के मतदान केंद्रों का जायजा लिया। जसराना के पाढ़म क्षेत्र में नगला राम, जेवरी फरीदपुर, सलेमपुर खुटियाना, मौहम्मदपुर, खेरिया पटीकरा में शांतिपूर्ण मतदान हुआ तो वहीं जसराना के प्रावि विलासपुर, प्रावि जाजूमई, प्रावि निजामपुर, प्रावि कोडरी, प्रावि मिलावली, प्रावि नगला फकीरा, प्रावि विसवारा, प्रा वि नगला पीपल जसराना, सेवडा,प्रावि सबलपुर, प्रावि कटोरा, प्रावि भायपुर, प्रावि झपारा, प्रावि बनवारा में भी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जहां सुबह नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत जसराना में दस, अरांव में दस प्रतिशत कुल दस प्रतिशत, सुबह 11 बजे जसराना में 27 और अरांव में 21 प्रतिशत कुल 24 प्रतिशत, एक बजे अरांव में 45, जसराना में 44 कुल 41.5 प्रतिशत और तीन बजे अरांव में 69, जसराना में 55 कुल 57 प्रतिशत मतदान हो गया था।
 
                 
 
		







