जीडी गोयंका स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल

0
1336

फिरोजाबाद । जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद में तृतीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारम्भ प्रबन्धक तथा प्रधानाचार्या के साथ राजेश कुमार सिन्हा ’एसआर आॅयल कम्पनी के क्षेत्रीय प्रमुख, नोएडा के कर कमलांे द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ ईश्वर की गणेश वन्दना के साथ हुआ। एक ओर हिन्दी नाटक में जहाँ “प्रकृती का अभिशाप” एंव “यमुना बचाओं” जैसे विषयों पर जागरूकता दिखाई दी तो दूसरी ओर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। भारत के विभिन्न धर्मो तथा राज्यों से संबंधित नृत्यों की प्रस्तुति भव्यता के स्त्रो बने। नन्हे-नन्हे होनहारो द्वारा “पानी बचाओं” तथा अनेकता में एकता को अंग्रेजी नाट्य द्वारा दर्शाया गया। देश के सैनिक को समर्पित नृत्य ने सभी को रोमांचित……. कर दिया। ……महिलाओं के विरूद्ध अपराधो को रोककर नारी शक्ति को जागरूक किया। …..इसके अन्तर्गत सूफी परम्परा को निभाते हुए राधा-कृष्ण के प्रेम को प्रदर्शित करके दर्शकों को मोहक रचना से आश्चर्यचकित किया।
कार्यक्रम में राजेश कुमार कहा कि कार्यक्रम उत्कृष्ट, सर्वश्रेष्ठ पराकष्ठा को परिलक्षित करता है। सभी अभिभावक उत्साहित व आन्नदित दिखाई दिये। कार्यक्रम का समापन ग्रैंड फिनाले (जुगलबंदी) के माध्यम सम्पन्न हुआ। वार्षिक उपब्लियों का ब्यौरा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा प्रकाश द्वारा किया गया तथा प्रबन्धक मनोज गोयल ने सभी का हार्दिक अभिन्दन करते हुए आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।