जी डी गोयंका में बच्चों ने मनाया क्रिसमस-डे

0
1324

फिरोजाबाद। जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद में क्रिसमस का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों का डांस जिगंल वेल तथा गीत रूडोल्फ की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद साइलेन्ट नाइट गीत पर जुगलबंदी ने सभी को उत्साहित व मोहित कर दिया विशेष रूप से अपनी पहचान खोती जा रही बाँसुरी की प्रस्तुति जब कक्षा दस के छात्र, पारितोष द्वारा प्रस्तुत की गई, तो सारी सभा ग्रह तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। विद्यालय के संगीत अध्यापक ’सनी सिंह‘ द्वारा दी गई प्रस्तुति को सुनकर सभी बच्चे हर्ष व उल्लास से भर गये। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या रिचा प्रकाश द्वारा बच्चों का हार्दिक अभिनन्दन कर नववर्ष की शुभकामनाएँ दी।