ट्रक की टक्कर से बेटे की मौत, मां गंभीर

0
1381

अशोकनगर। शनिवार को एक सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर पीछे सवार मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार छै: घरा निवासी राघवेन्द्र पुत्र भगवत सिंह यादव उम्र 20 वर्ष व राजकुमारी पत्नि भगवत सिंह यादव उम्र 45 वर्ष शनिवार दोपहर ईसागढ़ रोड़ स्थित प्लाट से छै: घरा जा रहे थे। तभी राजमाता चौराहा के पास गलत साइट से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 08 एफ 8754 के चालक द्वारा टक्कर मार दी। उक्त ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी जबकि घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। दुर्घटना में घायल मृतक की मां काफी देर तक डॉक्टर नही आने से तड़पती रही।
बढ़ रहे हादसे:
शहर मेें ट्रक एवं अन्य माल वाहक वाहनों का प्रवेश नियम के अनुसार तो दिन के समय बंद रहता है लेकिन रेलवे रैक द्वारा सुबह से लेकर देर रात तक सैकड़ों की संख्या में लोडिंग ट्रक सडक़ों पर भीड़भाड़ भरे क्षेत्रों में अंधी रफ्तार से दौड़ते नजर आते हैं। जिन पर प्रशासनिक नियंत्रण न होने के कारण आएदिन के हादसे हो रहे हैं।