ट्रक ने महिला को रौंदा

0
1537

अशोकनगर। ट्रक की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। ये सडक़ दुर्घटना गुरुवार की दोपहर विदिशा रोड वायपास पर उस समय हुई जब महिला सिर पर घास की गठरी लेकर घर आ रही थी। तभी ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 4073 ने महिला को तेज टक्कर मार दी। जिससेे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला जगदंबा कालोनी कबीरा रोड निवासी गुलाब सिंह साहु कि पत्नि कपूरी बाई है। वह खेत से घास की गठरी लेकर अपने घर वापस आ रही थी। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने महिला में पीछे से टक्कर मार दी। सडक़ दुर्घटना में हुई महिला की मौत के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने ट्रक चालक पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया है। जबकि ट्रक चालक मौके पर ट्रक को छोडक़र भाग गया है। इस घटना के जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस ने मृतक महिला शव नही उठाया। मामला देहात थाना क्षेत्र का होने के कारण पुलिस ने इसकी जानकारी देहात थाने को दी। लेकिन करीब पौन घण्टे तक देहात थाना पुलिस मौके पर नही पहुंची। इसी बीच मृतक महिला का पुत्र देवेन्द्र साहु भी मौके पर आ गया था।