ट्रैफिक जाम से हो रहे लोग परेशान,अवैध कब्जे बन रहे हैं कारण ।

0
1442

 

जंडियाला गुरु 4 नवंबर (कुलजीत सिंह)’जंडियाला शहर में ट्रैफिक जाम के चलते आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । जिस रास्ते को तय करने में 5 मिन्ट का समय लगता है ।उसे ट्रैफिक जाम के चलते आधा घंटे का समय लग जाता है । इस जाम का कारण अवैध कब्जे है जो सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों द्वारा अवैध कब्ज़ो के कारण है ।इन अवैध कब्जों के चलते सड़क से गुजरने वाले वाहनों के लिए सड़क पर जगह तंग हो जाती है जिसके चलते रास्ता तंग होने के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम हो जाती है । यह समस्या खासकर तरनतारन बाईपास से लेकर घास मंडी चौक और वेरोवाल रोड से लेकर जी टी रोड सराय तक अक्सर रहती है ।कुछ लोगों ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा कि भले ही पुलिस द्वारा यह कारवाई की जाती है पर वह नामत्र की है क्योंकि कि कुछ दिनों बाद वही हाल हो जाता है ।पुलिस प्रशासन को इसका स्थाई हल निकालना चाहिये ।इसलिए कि लोगों कि इस समस्या का हल निकाला जा सके ।
क्या कहते हैं अधिकारी ?पत्रकार द्वारा जब इस मामले के बारे में एस एच् ओ जंडियाला इंस्पेक्टर दविंदर सिंह बाजवा के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर वासियों की इस समस्या को पहल के आधार पर हल किया जायेगा ।