तहसीलदार पर आपत्तिजनक कमेंट्स करने का आरोप

0
1274

अशोकनगर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ हिंदू धर्म के आराध्य के संबंध में व्हाट्सएप के माध्यम से अशोभनीय व अनैतिक टिपण्णी करते हुए सोशल मीडिया का उपयोग अपने मंसूबों की भडास निकालने के लिये किया है.ऐसे आरोप जिला कांगे्रस कमेटी के संगठन सचिव सुधीर रघुवंशी ने सीधे तौर पर लगाते हुए तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी के विरूद्ध कार्यवाही करने की मंशा से पुलिस थाना शाढ़ौरा को आवेदन सौंपकर पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को भी श्री त्रिपाठी के द्वारा किये गये सोशल मीडिया द्वारा आपत्तिजनक कमेट्स की शिकायत दर्ज कराई है.श्री रघुवंशी ने तहसीलदार श्री त्रिपाठी द्वारा उक्त आशय की टिपण्णीयों पर तीखा आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र में बताया है कि 29 नवम्बर 2015 को प्रेस क्लब शाढ़ौरा के नाम से संचालित व्हाट्सएप गु्रप पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित उक्त सभी नेताओं तथा हिंदु धर्म के आराध्य के संबंध में अशोभनीय व असहनशील विचार प्रकट किये हैं। तथा भारत की न्याय व्यवस्था को भी नकारा है। जिसे देखते हुए किये गये अपराध के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मंशा से शिकायत सौंपी है.तो वहीं उक्त संबंध में तहसीलदार श्री त्रिपाठी ने बातचीत के दौरान बताया कि जब मैं शाढ़ौरा तहसील में पदस्थ था,तब शिकायतकर्ता सुधीर रघुवंशी मेरे द्वारा अवैधानिक काम कराना चाह रहे थे,जिन्हें नियम विरूद्ध होने के कारण मेरे द्वारा नही किया गया.जिससे उक्त व्यक्ति दुर्भावनावश मेरे विरूद्ध असत्य आशय की उक्त प्रकार से शिकायत लिये घूम रहा है।
इन्होंने कहा…
शाढ़ौरा के तत्कालीन तहसीलदार श्री त्रिपाठी के विरूद्ध सोशल मीडिया पर टिपण्णी करने संबंधी शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है.जिसकी जांच चल रही है।
राघवेन्द्र ऋषिश्ेवर प्रसाद टीआई शाढ़ौरा