तारा रानी को सी.एन.आई.चैनल का रिपोर्टर नियुक्त किया गया

0
1264

लुधियाना 14 दिसम्बर (गुरजोत) आम नागरिक की आवाज को वेब मिडिया द्वारा सरकार व् जनता तक पहुंचाने के लिए सी एन आई चैनल ने देश के सभी शहरों में कार्यालय खोलने की योजना पर कार्य शुरू करते हुए लुधियाना के मोती नगर वार्ड नम्बर 15 में तारा रानी को रिपोर्टर नियुक्त करते हुए कार्यालय खोलने की जिम्मेदारी सोपी है इस विषय पर कम्पनी के डायरेक्टर कुणाल अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की  रोजाना अपनी मागो को लेकर शहरों में  सरकारी अधिकारियो  के साथ साथ  राजनैतिक धार्मिक व् समाजिक नेताओ द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन,रुके हुए में विकास कार्य ,अपराध व् शहर की आम नागरिक की समस्याओ को देखते हुए उन की दबी हुई आवाज को पहल के आधार पर सोशल वेब मीडिया के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उच्च अधिकारियो तक पहुंचाने के लिए चैनल की पूरी टीम देश के सभी शहरों में वार्ड स्तर पर अपनी सेवाये प्रदान करेगी