तेज रफ़्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर ,एक की मौत तीन जख्मी ।

0
1359

 

जंडियाला गुरु 1 नवंबर (कुलजीत सिंह):पुलिस को दी गई शिकायत में परवीन सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी गाँव मुरादपुरा ने बताया कि वह अपनी माता प्रीतम कौर और पत्नी मनजीत कौर समेत अपने रिश्तदारों मोहिंदर कौर पत्नी जागीर सिंह ,बिंदर कौर पत्नी हरजिंदर सिंह ,सुखविंदर कौर पत्नी बलविंदर सिंह निवासी मुरादपुरा जिला तरनतारन ऑटो नंबर पी बी 02 2015 बी एस 1062 जिसको ड्राईवर रत्न सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी मुरादपुरा जिला तरनतारन चला रहा था । यह सभी लोग भोग से वापिस  रईया से आ रहे थे । जब वह गाँव ठठियां के मोड़ के पास पहुँचे तब इतने को एक अज्ञात ट्रक तेज रफ़्तार के साथ बिना हॉर्न दिये पीछे से ऑटो को टक्कर मारी जिसके चलते ऑटो।पलट गया ।इसमें बैठे प्रवारिक मेंबर मोहिंदर कौर की दाईं बाजु टूटी जबकि मेरी पत्नी मनजीत कौर की दाईं आँख के नीचे चोट लगी ।इसके इलावा बिंदर  कौर ,सुरिंदर कौर ,ड्राईवर रत्न सिंह और मेरे भी चोटें लगी ।जबकि ड्राईवर मौके से फरार हो गया । मेरी माता प्रीतम कौर को सिविल अस्पताल तरनतारन दाखिल कराया गया जहाँ पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी ।ए एस आई चौकी इंचार्ज बुंडाला सुखदेव सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस थाना जंडियाला में धारा 279,304a,337,338 ,427आई पी सी के टी