तौल न होने से किसानों ने किया हंगामा

0
1522

अशोकनगर। कृषि उपज मण्डी में बुधवार को नीलामी न होने के कारण किसानों ने
हंगामा कर दिया। बाद में प्रशासनिक अधिकारी एवं मण्डी प्रशासन के समझाइस
के बाद मामला शांत हुआ। कृषि उपज मण्डी में सोमवार से तुलावट एसोशियेशन
द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। सभी तुलावटों के हड़ताल पर
चले जाने के कारण मण्डी में कार्यरत हम्माल तुलावट का काम कर रहे हैं।
लगातार दो दिनों तक काम करने के बाद हम्मालों ने बुधवार को तुलावट काम
करने से इंकार कर दिया। तौल काम न होनेे के कारण मण्डी में व्यापरी माल
नही खरीद सके और डाक नीलामी आरंभ नही हुई। कृषि उपज मण्डी में आवक के
दौरान माल बेचने आए किसान नीलामी बोली आरंभ न होने से नाराज हो गए और
बड़ी संख्या में किसान मण्डी कार्यालय में एकत्रित हो गए। यहां किसान
अपनी उपज की डाक बोली की मांग पर अड़ गए। किसानों का कहना था कि इस समय
मण्डी में गेहूं एवं चने की ज्यादा आवक हो रही है। छुट्टियों के बाद
सोमवार से डाक नीलामी आरंभ हुई है। और तुलावट हड़ताल पर चले गए। किसान
इससे परेशान हैं प्रशासन को किसानों की उपज खरीदने के लिए कोई व्यवस्था
करना चाहिए। क्योंकि दो-दो दिन तक मण्डी में रुकने के बाद नीलामी बोली हो
पा रही है। किसानों के गुस्से को देखते हुए तहसीलदार आलोक वर्मा, एसडीओपी
एसएस तोमर सहित पुलिस बल भी मण्डी कार्यालय पहुंचा। जहां मण्डी सचिव
सुधीर शिवहरे, ग्रेन मर्चेण्ट एसोशियेशन के अध्यक्ष श्रेयांश चौधरी ने
किसानों की बात सुन 1 बजे से डाक बोली शुरू कराने का आश्वासन दिया। मण्डी
सचिव ने कहा कि हड़ताल पर तुलावटों के लिए नोटिस भेजकर 24 घण्टे का समय
दिया गया है। यदि उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया तो उनकी
अनुज्ञप्ति रद्द की जाएगी। इसके बाद मण्डी दूसरे तुलावटोंं को काम कराने
का मौका देगी।अशोकनगर। कृषि उपज मण्डी में बुधवार को नीलामी न होने के कारण किसानों ने
हंगामा कर दिया। बाद में प्रशासनिक अधिकारी एवं मण्डी प्रशासन के समझाइस
के बाद मामला शांत हुआ। कृषि उपज मण्डी में सोमवार से तुलावट एसोशियेशन
द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। सभी तुलावटों के हड़ताल पर
चले जाने के कारण मण्डी में कार्यरत हम्माल तुलावट का काम कर रहे हैं।
लगातार दो दिनों तक काम करने के बाद हम्मालों ने बुधवार को तुलावट काम
करने से इंकार कर दिया। तौल काम न होनेे के कारण मण्डी में व्यापरी माल
नही खरीद सके और डाक नीलामी आरंभ नही हुई। कृषि उपज मण्डी में आवक के
दौरान माल बेचने आए किसान नीलामी बोली आरंभ न होने से नाराज हो गए और
बड़ी संख्या में किसान मण्डी कार्यालय में एकत्रित हो गए। यहां किसान
अपनी उपज की डाक बोली की मांग पर अड़ गए। किसानों का कहना था कि इस समय
मण्डी में गेहूं एवं चने की ज्यादा आवक हो रही है। छुट्टियों के बाद
सोमवार से डाक नीलामी आरंभ हुई है। और तुलावट हड़ताल पर चले गए। किसान
इससे परेशान हैं प्रशासन को किसानों की उपज खरीदने के लिए कोई व्यवस्था
करना चाहिए। क्योंकि दो-दो दिन तक मण्डी में रुकने के बाद नीलामी बोली हो
पा रही है। किसानों के गुस्से को देखते हुए तहसीलदार आलोक वर्मा, एसडीओपी
एसएस तोमर सहित पुलिस बल भी मण्डी कार्यालय पहुंचा। जहां मण्डी सचिव
सुधीर शिवहरे, ग्रेन मर्चेण्ट एसोशियेशन के अध्यक्ष श्रेयांश चौधरी ने
किसानों की बात सुन 1 बजे से डाक बोली शुरू कराने का आश्वासन दिया। मण्डी
सचिव ने कहा कि हड़ताल पर तुलावटों के लिए नोटिस भेजकर 24 घण्टे का समय
दिया गया है। यदि उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया तो उनकी
अनुज्ञप्ति रद्द की जाएगी। इसके बाद मण्डी दूसरे तुलावटोंं को काम कराने
का मौका देगी।