त्याग एवं समर्पण की भावना से देश की सेवा के लिए गौरवचिकित्साधिकारी बुनियादी कोर्स संख्या 39 की दीक्षांत समारोह, चिकित्सा अधिकारी – एडीजी

0
1472

ग्वालियर ११ अक्टूबर [सीएन आई] डबराटेकनपुर महारानी लक्ष्मी बाई परेड़ मैदान मेें चिकित्सा अधिकारी बुनियादी कोर्स के दीक्षांत समारोह अवसर पर अकादमी के डायरेक्टर मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह तोमर ने अपने सम्बोधन भाषण में इन युवा अधिकारियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संबंधी कार्यक्षेत्र बल का बेहद ही महत्वपूर्ण अंग है। एक चिकित्साधिकारी होने के नाते आप सभी का यह परम कत्र्तव्य है कि त्याग एवं समर्पण की भावना से बल के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं। बल की ऑपरेशनल एफि सियन्सी में चिकित्सा अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। आप सभी से यह उम्मीद की जाती है कि आप सब इस अपेक्षा पर खरे उतरेंगे तथा बल में तनावमुक्त माहौल रखने में सदैव अपना योगदान देंगे।
इन्हें मिली ट्रॉफिया…..
प्रशिक्षण के दौरान एवं ओवर आल प्रथम व बेस्ट इन्डौर स्थान प्राप्त करने वाले मिस स्वाती अग्रवाल. सहायक कमाण्डेंट (पशु चिकित्सक), बेस्ट आउटडोर स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु चिकित्साधिकारी डॉ. तारिक एहमद को ट्रॉफ ी प्रदान की।
चिकित्सा अधिकारियेां ने ली देश के लिए समर्पित की शपथ…..
इस परेड में कुल 20 प्रशिक्षु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने 01 प्लाटून में मुख्य अतिथि एस एस तोमर, एडीजी डायरेक्टर सीमा सुरक्षा बल अकादमी को सलामी देते हुए शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इस परेड के कमाण्डर डॉ. प्रेक्षित थी तथा सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्य अतिथि के समक्ष देश के संविधान के प्रति एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता को बनाए रखने के लिए अपने आपको को समर्पित करने की शपथ ली।

इन अधिकारियों ने दिलाया प्रशिक्षण……
परेड का प्रारंभ मार्कर के वीरांगना लक्ष्मीबाई दीक्षांत परेड में आने के बाद शुरू हुआ। परेड ने इससे पहले एस.टी.एस. के विंग कमाण्डर अमरजीत सिंह, डीआईजी को सलामी दी तत्पश्चात मुख्य अतिथि एस एस तोमर, एडीजी डायरेक्टर सीमा सुरक्षा बल अकादमी को सलामी दी। 13 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण 14 एमबीबीएस चिकित्साधिकारी, 02 पशु चिकित्सा अधिकारी व 4 जूनियर एयरक्राफ्ट मेन्टेनेन्स अभियन्ता/ कुल 20 अधिकारियों ने भाग लिया एवं इसे सफ लतापूर्वक पूर्ण किया। इनमें 02 महिला व 18 पुरूश अधिकारी थे।
समारोह से पूर्व शहीद स्मारक पर पहुंचे डायरेक्टर……
दीक्षांत परेड के अवसर पर मुख्य अतिथि एस एस तोमर, डायरेक्टर अकादमी ने सबसे पहले अजेय प्रहरी शहीद स्मारक पर पुश्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरान्त परेड ग्राउण्ड में पहुंचे और वहॉ परेड का निरीक्षण किया।
इन अधिकारियों के मार्गदर्शन मेंं लिया प्रशिक्षण…..
चिकित्साधिकारियों का प्रशिक्षण निदेषक अकादमी श्री एस एस तोमर, अमरजीत सिंह, कमाण्डर एस टी एस एन. एस. ओजला, कमाण्डेंट, एस.टी.एस., संयुक्त चिकित्सालय टेकनपुर के चिकित्साधिकारी एवं एस टी एस की प्रशिक्षण टीम के कुशल मार्गदर्शन में कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें पी टी, ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, विधि, एकाउंट्स, प्रशासन, ऑपरेशनल ड्यूटी में सहायक विषायों एवं अन्य चिकित्सा संबंधी विषयों के बारे में गहन प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही एक अधिकारी के लिए व्यक्तिगत गुणों का भी समावेश किया गया।
मनोरंजन के लिए आकर्षक बने डॉग शो…….
दीक्षांत परेड के अवसर पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक शानदार डोग शो, बोल्ड्स शो एवं जांबाज शो का प्रदर्शन किया गया। बीएसएफ बैंड द्वारा ”हम सीमा के प्रहरी सीना तान खड़े, भारत के गौरव की बनकर पहचान खड़े, भारत के हर प्रांत से आये बहादुरों का दल . . . . .ÓÓ धुन का प्रदर्शन किया। इन सब आयोजनों को दर्षकों द्वारा खूब सराहा गया।
समारोह मेें ये अतिथि रहें मौजूद…..
दीक्षांत समारोह म डॉ. टी एन मिश्रा, महानिरीक्षक (चिकित्सा), पी एस बेन्स, डीआईजी, अमरजीत सिंह, डीआईजी ई जे बेनैट, डीआईजी बी एस रावत, डीआईजी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मुकेश त्यागी एवं अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित थे।bsf 2, 10 10 15bsf 10105bsf 3, 101015