नपा की बैठक में भाजपा पार्षद अध्यक्ष के खिलाफ

0
1369

अशोकनगर 28 दिसंबर (अजय शर्मा ) नगरपालिका परिषद की बैठक आज सोमवार को नपा कार्यालय में काफी हंगामेंदार हुई ।इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ पार्षद रोशन यादव नें नपा अध्यक्ष श्रीमति सुशीला साहू पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ढाई सौ ग्राम आटा उनकी टेबिल पर रख दिया यह सब घटना क्रम बैठक समाप्ति के पश्चात हुआ । पार्षद रोशन यादव ने कहा कि नपा में भ्रष्टाचार हो रहा है और आपके द्वारा जनता से मात्र ढाई सौ ग्राम आटे का वादा किया गया था। आज वही बात
याद दिलानें के लिए मै आपको सभी लोगों के सामनें ढाई सौ ग्राम आटा देने आया हूॅ । आप इस भ्रष्टाचार कों बंद किजिए इस दौरान अध्यक्ष एवं पार्षद के बीच काफी बहस हुई वही इस मामलें में अध्यक्ष श्रीमति साहू ने पत्रकारों को बताया कि पार्षद द्वारा जो आरोप लगाए जा रहें हैं । उन्हें वह सामनें सिद्व करें । पार्षद की इस हरकत की शिकायत पार्टी के वरिष्ठ लोगों से की जाएगी तथा इन झूठी आरोपों पर मै पार्षद के विरूद्व थानें में भी शिकायत करूगी वही दूसरी और बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष श्रीमति अनीता जैन ने परिषद की बैठक में विधायक के मौजूद न रहनें पर सवाल उठाए
उन्होने कहा कि विधायक एक भी मिटिंग में उपस्थित नही रहते ।

IMG_0288