नवागत एसडीएम ने की जनसुनवाई

0
1644

ग्वालियर। डबरा नवागत एसडीएम आईएएस पंकज जैन ने जनसुनवाई के दौरान सुनवाई करते हुये लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देष दिये तथा सरकारी विभागों में कोई मामला पेंडिंग न रखने के निर्देष दिये। जनसुनवाई के दौरान जंगीपुरा क्षेत्र में रहने वाले राजेष परिहार ने षिकायत की, कि उनके बैंक खाते से एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर अलग-अलग शहरों से 76 हजार रूपये ठगों ने निकाल लिये हैं। इसकी षिकायत पुलिस में की, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। आप मेरी एफआईआर करा दें। इस पर एसडीएम ने कार्यवाही का आष्वासन दिया। एक अन्य षिकायत में वृन्दासहाय पीजी काॅलेज में पढ़ने वाले छात्र देवेन्द्र पुत्र हुकुम सिंह का ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रोफेसर जमा नहीं कर रहे हैं वह 15 दिन से काॅलेज में सर्टिफिकेट जमा करने के लिये परेषान हो रहा है। दूसरी षिकायत में कृषक ग्राम वरगवां के कुंअरपाल कौषिक ने आवेदन दिया कि उनकी कंपनी मैं. त्रिमूर्ति फोरेस्ट्री लिमिटेड का पुराना रकवा नं. 354/1/1 रकवा 3.072हे. था। लेकिन वर्तमान में रकवा खसरा नं. 925 व 913 के अंतर्गत 2.072हे. रह गया है, इसे सही कराया जाये। इसके अलावा अन्य षिकायतों को भी एसडीएम ने सुनकर निराकरण के निर्देष दिये। एसडीएम ने आॅफिस में लगाये जा रहे ड्राॅप बाॅक्स में आवेदन डालने की भी सुविधा शुरू की है, जिससे उनकी अनुपस्थिति में फरियादी परेषान न हों। एसडीएम ने षिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार तथा विकास करने के लिये प्रयास की बात कही। अधिकारियों की बैठक में कहा कि जो भी सरकारी दफ्तर समय पर नहीं खुल रहे हैं, उन पर कार्यवाही की जायेगी। नगर पालिका को भी डोर टू डोर कचरा कलेक्षन करना चाहिये। स्वच्छ भारत मिषन पर सभी को काम करना होगा। क्षेत्र के 6 गांवों टेकनपुर, समूदन, देवरा, जनकपुर, मकोड़ा और कल्याणी को शामिल किया गया है। एसडीएम ने यह भी कहा कि क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन व अवैध परिवहन पर कार्ययोजना बनाकर अंकुष लगाया जायेगा। साथ ही मुख्य मार्ग से मीट की दुकानें हटवाने के निर्देष नगर पालिका अधिकारियों को दिये। अवैध उत्खनन को लेकर नपा पार्षद भूरी बाई रावत ने भी जीएनटी के निर्देष का हवाला देते हुये वार्ड 28 चांदपुर, हरीपुर वार्ड के तहत अवैध उत्खनन पनडुब्बी डालकर किये जाने की षिकायत की है।images64-230x230